The Kashmir Files Movie Review2022 |द कश्मीर फाईल फिल्म की कहानी

0
69
THE KASHMIR FILES
THE KASHMIR FILES
Join us on Telegram

साथियों इस आर्टिकल के अंतर्गत कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)मूवी की Review बताने वाला हू। इस मूवी की पूरी कहानी को संक्षिप्त रूप में जानने के  लिए मेरे साथ इस आर्टिकल में बने रहे।

प्रस्तावना (The Kashmir Files)

साथियों आपको बताना चाहूंगा कि इस समय एक ऐसी मूवी जो काफी चर्चा में है जिसे बनाने वाले डायरेक्टर का नाम है विवेक अग्निहोत्री और मूवी का नाम है कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files) |, यह एक ऐसी मूवी है जो अपनी कहानी के माध्यम से लोगों के रोंगटे खड़े कर देती है।

The Kashmir Files मूवी के पात्र

अनुपम खेर

पल्लवी जोशी

मिथुन चक्रवर्ती

दर्शन कुमार

चिन्मय मंडलेकर

पुनीत इस्सर

मृणाल कुलकर्णी

तथा इस मूवी के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री है।

The Kashmir files मूवी की कहानी

यह मूवी  90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार और पलायन के ऊपर आधारित है। फिल्म की कहानी कश्मीर के एक शिक्षक पुष्कर नाथ पंडित (अनुपम खेर) की जिंदगी के आसपास घूमती है|पुष्कर नाथ पंडित का पोता कृष्णा(दर्शन कुमार) दिल्ली से कश्मीर आता है अपने दादा की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए। कृष्णा अपने दादा के पुराने मित्र ब्रह्मा दत्त यानी मिथुन चक्रवर्ती के यहां ठहरता है। उसी वक्त पुष्कर के कुछ और मित्र कृष्णा से मिलने आते हैं। इसके बाद फिल्म फ्लैशबैक से चली जाती है।

फिल्म के फ्लैश बैक मे दिखाया जाता है कि सन 1990 के पहले कश्मीर कैसा था। इस मूवी में यह भी दर्शाया गया है कि किस प्रकार कश्मीरी पंडितों को प्रताड़ित किया गया है ताकि वे जबरन कश्मीर छोड़कर भाग जाए। कृष्णा को यह भी पता नहीं होता है कि उस दौरान उसका परिवार कितनी मुश्किलों से गुजरा होता है। इस पूरी फिल्म में सन 1990 में कश्मीरी पंडितों के प्रति जो भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें जिस प्रकार वहां से भगाया गया यह सारी घटनाएं क्रम से दिखाई जाती है। यह पूरी मूवी कश्मीरी पंडितों के दर्द के इर्द-गिर्द घूमती है।

The Kashmir files मूवी के कलाकार

इस फ़िल्म के सभी कलाकारों ने अपनी एक अहम भूमिका निभाई। अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ  पंडित का किरदार इस  प्रकार निभाया है कि दर्शकों का दिल जीत लिया है, और लोगों को आश्चर्य  चकित कर दिया है। इस फिल्म में उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के वे एक शानदार वर्सटाइल एक्टर है। इसके अलावा फिल्म के अन्य कलाकार जैसे मिथुन चक्रवर्ती ने भी अपने किरदार को पूरी तरह से निभाया है। एक स्टूडेंट लीडर के तौर पर दर्शन कुमार ने भी बहुत ही प्रभावी अभिनय किया है। पल्लवी जोशी ने भी इस फिल्म में एक अहम किरदार को अच्छी तरह से निभाया है। कहने का तात्पर्य है कि इस फिल्म के पूरे कलाकारों ने अपने किरदार को न्याय दिया है। इसीलिए यह फिल्म प्रशंसकों द्वारा सराही जा रही है।

फिल्म की रेटिंग 3 है।

The Kashmir files फिल्म मे कमियां

वैसे देखा जाए तो अक्सर फिल्म दो घंटा 15 मिनट या  20 मिनट की होती है परंतु यह फिल्म काफी लंबी है। इस फिल्म की पूरी कालावधी 2 घंटे 50 मिनट है। फिल्म को देखने से पता लगता है कि इस फिल्म के कुछ सीन को जबरदस्ती खींचा गया है। इसके अलावा इस फिल्म  का म्यूजिक कुछ खास नहीं है। यह फिल्म कमजोर दिल वाले के लिए नहीं है |यदि आपका दिल कमजोर है तो इस फिल्म को ना देखें क्योंकि इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन है जिसे देख कर आप आंखें बंद कर सकते हैं। परंतु ओवरऑल देखा जाए तो यह फिल्म बहुत ही अच्छी है ,इसे जरूर देखना चाहिए।

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

👉बजट 2022

👉PVC AADHAR CARD के लिए ऑनलाइन

👉HOW TO GET DUPLICATE DRIVING LICENSE

👉 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस निबंध 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here