Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको मिलेगा जबरदस्त फायदा, बढ़िया ब्याज मिलने के साथ साथ आपका पैसा रहेगा सुरक्षित

0
43
POST SAVING SCHEMES

Post office scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको मिलेगा जबरदस्त फायदा, बढ़िया ब्याज मिलने के साथ साथ   आपका पैसा रहेगा सुरक्षित

साथियों आपको बताना चाहूंगा कि पोस्ट ऑफिस में ऐसे कई सारे स्कीम है जिसमें निवेश करके आप अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहते हैं और एक  अच्छा खासा रिटर्न को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज मैं एक ऐसे स्कीम के बारे में जानकारी देने वाला हूं जहां पर निवेश करके आप एक निश्चीत समय के बाद अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों आज मैं जिस योजना के बारे में बताने वाला हूं उस योजना को पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित किया जाता है, जिससे टाइम डिपॉजिट स्कीम या TD के नाम से भी जाना जाता है| 

क्या है पोस्ट ऑफिस की  Time Deposit Scheme 

साथियों पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम को डाकघर की एफडी के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप इस योजना के तहत डाकघर में निवेश करते हैं तो सालाना आपको 6.7 परसेंटेज की दर से ब्याज दिया जाएगा|इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के तहत शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म के रूप में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत निवेशक 1 साल, 2 साल ,3 साल और 5 साल के लिए अपने पैसे का निवेश कर सकता है।

खाता खुलवाने के लिए जरूरी शर्त

कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में खाता खुलवा कर निवेश कर सकता हैं। शुरुआत में खाता खुलवाने के लिए कम से कम ₹1000 का निवेश करना अनिवार्य होता है।3 वयस्क भी मिलकर संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं। यदि किसी बच्चे के नाम पर अकाउंट खोलना है जिसकी उम्र 10 साल से ज्यादा है तो माता-पिता भी टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते है।

Time Deposit Schemes पर ब्याज की दर

यदि कोई निवेशक पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अलग-अलग वर्षों के लिए निवेश करता है तो अलग-अलग वर्षों के  लिए अलग-अलग ब्याज की दर होती है। यदि निवेशक 1 साल के लिए निवेश करता है तो उसे 5.5% इस ब्याज की दर से रिटर्न प्राप्त होगा।

इसी के साथ साथ यदि  2 वर्षों के लिए इस  स्कीम में निवेश किया जाता है तो 5.7% का ब्याज मिलेगा। इस स्कीम में 3 वर्ष तक निवेश करने पर 5.8% ब्याज की दर से ब्याज दिया जायेगा।5 वर्ष तक निवेश करने पर इस स्कीम के अंतर्गत 6. 7 फ़ीसदी सालाना दर से ब्याज मिलेगा |

Time Deposit Schemes में टैक्स में कितनी मिलेगी छूट

यदि पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि तक टाईम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश किया जाता है तो इसके अंतर्गत इनकम टैक्स में सेक्शन 80C के तहत टैक्स  छूट का फायदा मिलता है। परंतु यदि आप 1 वर्ष 2 वर्ष या 3 वर्षों के लिए इस स्कीम के अंतर्गत निवेश करते हैं तो आपको टैक्स में किसी भी प्रकार का बेनिफिट नहीं प्राप्त होगा।

क्या टाइम डिपॉजिट स्कीम में मैच्योरिटी के पहले पैसा निकाल सकते हैं

साथियों जैसा कि हम जानते हैं कि इस स्कीम के अंतर्गत 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष और 5 वर्षों के निवेश किया जा सकता है। यदि कोई निवेशक मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालना चाहता है  तो पैसा निकाल सकता है परंतु उसे पेनाल्टी भी लगती है।

👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं

👉WHAT IS POCSO ACT 2012

👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है

👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें

👉Aadhaar Card Name address update for wife

👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉जानिये क्या होता है तनाव ,तनाव के लक्षण कारण और इलाज

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here