POST OFFICE SAVING ACCOUNT: पोस्ट ऑफिस सेंविंग अकाउंट की विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दर, पात्रता, पूरी जानकारी यहां जानें
POST OFFICE SAVING ACCOUNT
आज हर किसी का सेविंग अकाउंट (Saving Account) बैंक में पाया जाता है। जिस प्रकार बैक सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करती है ,उसी प्रकार पोस्ट ऑफिस में भी Saving अकाउंट (Post Office Saving Account ) खुलवाया जा सकता हैं| अगर पोस्ट ऑफिस की बात करें तो यहां पर बैंक की अपेक्षा ज्यादा ब्याज मिलता है । इसके साथ ही साथ पोस्ट ऑफिस के Saving अकाउंट में जो पैसे जमा होते हैं उसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार की तरफ से होती है|
साथियों आप लोगों को बताना चाहूंगा कि पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट(Post Office Saving Account) में जो ब्याज की दर होती है वह 4 % होती है|सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक पोस्ट ऑफिस में सिर्फ एक ही बचत खाता यानि सेविंग अकाउंट खोले जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की बात करें तो इसमें एकल खाते (Single Account) के साथ-साथ संयुक्त खाता(Joint Account) भी खुलवाया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस के बचत खाता (Post Office Saving Account) मे न्यूनतम राशि
यदि पोस्ट ऑफिस में आप सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है तो कम से कम शुरुआती ₹500 डिपाजिट करना अनिवार्य होता है। यदि आप चेक सुविधा उपयोग में नहीं लाते हैं तो खाते में कम से कम ₹50 का मिनिमम बैलेंस होना अनिवार्य है। और यदि आप चेक सुविधा का उपयोग करते हैं तो आपके खाते में मिनिमम बैलेंस 500 होना अनिवार्य है। आपको बता दें कि इस प्रकार के खाते में कोई भी व्यक्ति अधिकतम से अधिकतम ₹1 लाख तथा संयुक्त खाते में अधिकतम से अधिकतम ₹2 लाख तक जमा कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में बचत खाता (Post Office Saving Account) खुलवाने के लिए पात्रता
-आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
-10 वर्ष से अधिक नाबालिग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
-दो या तीन व्यक्तियों द्वारा संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।
-कोई भी अभिभावक नाबालिक की तरफ से इस प्रकार के खाते को खोल सकते हैं।
-ऐसा कोई भी व्यक्ति जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है उसे भी पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाने का अधिकार है।
-पोस्ट ऑफिस में सिंगल खाता खोलने की भी सुविधा है।
ध्यान देने वाली बात यह कि जॉइंट अकाउंट उन्हीं दो व्यक्तियों का खोला जा सकता है जिनका शेयर बराबर रहेगा। भविष्य में दोनों में से किसी भी एक व्यक्ति की यदि मृत्यु हो जाती है तो दूसरे मेंबर को पूरा अधिकार मिल जाता है। दूसरा व्यक्ति चाहे तो उस अकाउंट को भविष्य में कंटिन्यू यानी जारी रख सकता है।
पोस्ट ऑफिस में बचत खाता (Post Office Saving Account) खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान पत्र के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा किए जा सकते है।
बीपीएल कार्ड
राशन कार्ड
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाईसेंस
मतदाता कार्ड
पासपोर्ट
राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
किसी भी स्कूल या विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान कार्ड
निवास के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा करवाए जा सकते हैं।
आधार कार्ड
पासपोर्ट
मतदाता कार्ड
लेटेस्ट बिजली बिल
लेटेस्ट टेलीफोन बिल
बैंक द्वार दिया गया बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज दो फोटो
यदि खाता संयुक्त हो तो दोनों व्यक्तियों के फोटो।
पोस्ट ऑफिस के बचत खाता (Post Office Saving Account) मे मिलने वाली ब्याज दर
यदि आपने पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में अपना खाता खुलवाया है तो आपको सालाना 4% की दर से ब्याज मिलता है। खाता चाहे व्यक्तिगत हो या संयुक्त हो दोनों ही परिस्थिति में मिलने वाले ब्याज की दर 4% है।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Saving Account) मे मिलेगा ATM CARD
-आपको बता दें कि यदि आप पोस्ट ऑफिस में बचत खाता या सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो डाकघर द्वारा आपको एक एटीएम भी मिलता है। इस एटीएम का इस्तेमाल आप डाकघर के किसी भी ब्रांच तथा अन्य बैंकों के ब्रांच में भी कर सकते हैं।
-ध्यान रहे कि इस एटीएम कार्ड की सहायता से एक बार में आप रूपए 10000 तथा पूरे दिन में 25000 रूपये की निकासी कर सकते हैं।
इसके अलावा मेट्रो सिटीज में इस कार्ड की सहायता से डाकघर के किसी भी एटीएम कार्ड से पूरे महीने में 5 बार तथा अन्य बैंक के एटीएम कार्ड से पूरे महीने में 3 बार पैसे निकालने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
-तथा नॉन मेट्रो सिटीज में इस कार्ड की सहायता से अन्य बैंक के एटीएम कार्ड से कम से कम 5 बार आप पैसे की निकासी कर सकते हैं जिस पर कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। लेन देन की अधिकतम सीमा पार करने के बाद अतिरिक्त शुल्क ₹20 तथा जीएसटी भी कटने लगता है।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Saving Account) मे खाता ट्रांसफर प्रक्रिया
आपको बता देंगे कि यदि किसी कारणवश आपका रेसिडेंस या पता बदलता है तो आप अपने पोस्ट ऑफिस अकाउंट को दूसरे पोस्ट ऑफिस अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं। खाता ट्रांसफर करने के लिए आपको एक निर्धारित फॉर्म SB10(b) भरना होगा।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Account) में नकद निकासी
डाकघर की सभी शाखाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई है। कहने का अर्थ है कि आप किसी भी ब्रांच से रुपए के लेन देन का संचालन कर सकते हैं। पैसा निकालने की बात हो या जमा करने की बात हो आप देश के किसी भी डाकघर से यह प्रक्रिया सम्पन्न कर सकते हैं ।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Saving Account) में टैक्स छूट
पोस्ट ऑफिस में जो पैसे जमा किए जाते है, उनपर ब्याज मिलता है।कुल ₹10 हजार रूपए तक मिलने वाले ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है। इनकम टैक्स की धारा 80TTA के मुताबिक आप ₹10000 तक के ब्याज पर इनकम टैक्स में छूट पा सकते हैं|यदि सालाना आपको ₹10000 से अधिक ब्याज मिलता है तो उस पर आपको इनकम टैक्स लगेगा।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Saving Account) की विशेषताएं
-पैसे के लेन देन की प्रक्रिया देशभर के किसी भी डाकघर से संचालित की जा सकती है।
-यह खता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है।
-एकल खाते और संयुक्त खाते दोनों ही खोले जा सकते हैं।
-संयुक्त खाते को एकल खाते तथा एकल खाते को संयुक्त खाते में रूपांतरित किया जा सकता है।
-आपके बचत खाते को सक्रिय रखने के लिए 3 साल में एक बार ट्रांजैक्शन होना अनिवार्य है।
-अगर 3 साल तक कोई भी लेन देन नहीं हुआ तो आपका खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।दोबारा एक्टिव करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने होगे।
-अगर ऐसे खाते में निर्धारित राशि से कम पैसा होता है तो ₹20 का एक्स्ट्रा चार्ज कट जाता है।
👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं
👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है
👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें
👉Aadhaar Card Name address update for wife
👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज