Post Office NSC Yojana |₹100 का निवेश करके 5 साल में ₹20 लाख तक कमाये

0
98
Post Office NSC Yojana
Post Office NSC Yojana
Join us on Telegram

साथियों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना( Post Office NSC Yojana)के बारे में यह जानकारी देने वाला हूं कि किस प्रकार आप ₹100 का निवेश करके 5 साल में ₹20 लाख तक  कमा सकते हैं। तो मित्रों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।

प्रस्तावना (Post Office NSC Yojana)

साथियों हम सभी जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस में ऐसी कई सारी योजनाएं हैं जिसमें हम निवेश करके अच्छा खासा फायदा प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय डाकघर निवेश का एक ऐसा केंद्र माना जाता है जहां पर निवेशको के पैसे सुरक्षित  रखे जाते हैं। आज मैं जिस योजना के बारे में बात करने वाला हूं उसका नाम है NSC (national saving certificate)|इस योजना या स्कीम में आप सिर्फ ₹100 का निवेश करके 5 साल में ₹20 लाख  तक कमा सकते हैं।

क्या है Post Office NSC Yojana

NSC एक निश्चित आय निवेश योजना है। इस योजना में पैसा लगाने पर आपको गारंटीड रिटर्न के साथ-साथ सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है। इस योजना के तहत किसी भी भारतीय डाकघर में एक NSC अकाउंट खोलना पड़ता है|

NSC योजना की विशेषताएं(Post Office NSC Yojana)

👉 इस योजना में बिना किसी जोखिम के पैसा निवेश कर सकते हैं।

👉 इस योजना के तहत निवेशकों को 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है।

👉 NSC को किसी भी भारतीय डाकघर से खरीदा जा सकता है।

👉 इस योजना के तहत निवेशकों को 6.8 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है। 

👉 इस स्कीम मैं निवेशकों को कंपाउंड ब्याज का फायदा मिलता है जिसका भुगतान परिपक्वता पर किया जाता है।

👉 इस योजना का मैच्योरिटी या परिपक्वता पीरियड 5 वर्ष का होता है।

👉 इस योजना के तहत निवेशक अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकता है।

👉 इस योजना को घर के किसी एक व्यक्ति के नाम से दूसरे व्यक्ति के नाम पर स्थानांतरित भी किया जा सकता है।

👉 भारत का कोई भी निवासी इस योजना में निवेश कर सकता है।

👉 इस योजना को पोस्ट ऑफिस के किसी भी शाखा में खोला जा सकता है।

कैसे मिलेगा टैक्स बेनिफिट

सरकार इस स्कीम के तहत निवेशकों को टैक्स बेनिफिट का लाभ प्रदान करती है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि सेक्शन 80C के तहत डेढ़ लाख रुपए तक के इन्वेस्टमेंट को दिखाया जा सकता है। इसीलिए इसमें निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है। इसके साथ ही साथ ब्याज से होने वाली आय टेक्सटेबल होती है। तो निवेशक अपनी ब्याज से होने वाली आय को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल  में शामिल भी कर सकता है।

किस प्रकार मिलेंगे 20 लाख रूपये

यदि इस स्कीम के तहत 5 वर्ष में आप 20 लाख रुपए तक का फंड पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 साल में 15 लाख  रुपए तक का निवेश करना होगा। वही ₹6 लाख का फायदा आपको ब्याज के रूप में मिलेगा। इस स्कीम के तहत 6.8 फ़ीसदी की दर से कंपाउंड ब्याज मिलता है।

पांच प्रकार के NSC में निवेश विकल्प

NSC  स्कीम के तहत 100 रूपये,500 रूपये,1000 रूपये, 5000रूपये ,10,000 रूपये तक का निवेश कर सकतें है। इस योजना के तहत कम से कम ₹100 का निवेश अनिवार्य है।

निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार इस आर्टिकल के माध्यम से हमने यह जाना की किस प्रकार पोस्ट ऑफिस एनएससी योजना( Post Office NSC Yojana)के तहत ₹100 का निवेश करके 5 साल में ₹20 लाख तक  कमा सकते हैं|

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

👉बजट 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here