POST OFFICE LIFE INSURANCE PLAN: पोस्ट ऑफिस का एक बेहतरीन लाइफ इंश्योरेंस प्लान जिसमें पाए ₹50 लाख तक का सम एश्योर्ड और लोन लेने की बेहतरीन सुविधा

0
13
Join us on Telegram

POST OFFICE LIFE INSURANCE PLAN,PLI के फायदे,PLI के अन्तर्गत लोन लेने की सुविधा,PLI के अन्तर्गत कौन ले सकता है फायदा,PLI के लिए जरूरी दस्तावेज़

POST OFFICE LIFE INSURANCE PLAN

साथियों इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाला हूं कि पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाने वाली पीएलआई (PLI)यानी पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम(POSTAL LIFE INSURANCE) का क्या मतलब है? पीएलआई स्कीम के अंतर्गत कौन -कौन सी जरूरी शर्तें होती हैं? किस प्रकार पोस्ट ऑफिस में PLI स्कीम के अंतर्गत निवेश करे? पीएलआई स्कीम(PLI) के कौन-कौन से फायदे हैं? क्या PLI स्कीम के अंतर्गत लोन प्राप्त करने की सुविधा है? जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला हूं |जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इसके लेख में अंत तक बनें रहे।

साथियों आपको बताना चाहूंगा कि जिस प्रकार बैंकों में अलग-अलग सेविंग स्कीम चलाई जाती है उसी प्रकार पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग अकाउंट से लेकर आरडी और फिक्स डिपॉजिट जैसी सुविधाएं मिलती है। परंतु आज मैं पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाला हूं जिसका नाम है पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस यानी पीएलआई स्कीम्स जो कि डाक जीवन बीमा के नाम से भी जानी जाती है। 

साथियों आपको बताना चाहूंगा कि यह स्कीम बहुत ही पुरानी स्कीम है। इस स्कीम की शुरुआत ब्रिटिश काल में 1 फरवरी 1884 को की गई थी । आपको बता दें कि इस स्कीम के अंतर्गत कुल 6 योजनाए चलाई जाती है। Whole Life assurance Suraksha इसी स्कीम के अंतर्गत चलाई जाने वाली एक बेहतरीन स्कीम मानी  जाती है।  तो चलिए आपको इस स्कीम से जुड़ी कुछ खास बातें बताता हूं।

इस प्लान (पीएलआई)के के अंतर्गत बोनस के साथ 50 लाख तक का सम एश्योर्ड

यदि आप होल लाइफ assurance सुरक्षा पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो आपकी उम्र सीमा 19 साल से 55 साल तक की होनी चाहिए। इस पॉलिसी की खास विशेषता यह होती है कि पॉलिसी होल्डर को बोनस के साथ कम से कम ₹20000 और अधिक से अधिक ₹50 लाख का सम  एश्योर्ड  80 साल की उम्र के बाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही साथ भविष्य मे यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी का संपूर्ण अमाउंट उसके उत्तराधिकारी यानि नॉमिनी को प्राप्त हो जाता है।

PLI के फायदे

-यदि आप पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस यानी पीएलआई में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स के 80C के तहत छूट प्राप्त होती है।

-इस प्लान के अंतर्गत आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

-इस पॉलिसी को पोस्ट ऑफिस के किसी भी शाखा में खुलवा सकते   हैं।

-इस पॉलिसी को देश के किसी भी हिस्से में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

 -इस पॉलिसी की एक खास विशेषता यह भी है कि आप चाहे तो 59 वर्ष की आयु तक इस पॉलिसी को एंडोवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी (Endowment Assurance Policy) में भी कन्वर्ट करवा सकते हैं।

PLI के अन्तर्गत लोन लेने की सुविधा

अगर आप इस पॉलिसी के अंतर्गत निवेश करते हैं तो पॉलिसी होल्डर को 4 साल तक पॉलिसी चलाने के बाद लोन प्राप्त करने की सुविधा मिल जाती है। यदि इस पॉलिसी को लंबे समय तक जारी नहीं रखा जा सकता है तो आप इसे 3 साल के बाद भी सरेंडर कर सकते हैं। लेकिन पॉलिसीहोल्डर को ध्यान रखना चाहिए कि यदि आप 5 साल के अंदर इस पॉलिसी को सरेंडर करते हैं तो इस पॉलिसी पर बोनस का लाभ नहीं प्राप्त होता है। यदि इस पॉलिसी को 5 साल के बाद सरेंडर किया जाता है तो राशि के आधार पर अनुपातिक बोनस का भी भुगतान प्राप्त होता है।

PLI के अन्तर्गत कौन ले सकता है फायदा

2017 के पहले इस स्कीम में निवेश करने का लाभ सभी को नहीं मिल पाता था। 2017 के पहले सिर्फ सरकारी और अर्द सरकारी कर्मचारी ही इस स्कीम का फायदा ले सकते थे । परंतु 2017 के बाद इंजीनियर, वकील, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट ,आर्किटेक्ट, मैनेजमेंट कंसलटेंट, बैंकर्स और कर्मचारी भी इस पॉलिसी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

किस प्रकार पीएलआई के अंतर्गत निवेश करें

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इस पॉलिसी में निवेश किया जा सकता है। ऑनलाइन तरीके से निवेश करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यदि आप इस पॉलिसी को ऑफलाइन तरीके से खरीदना चाहते हैं तो आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में विजिट करना होगा। वहां पर इससे संबंधित आवेदन फॉर्म लेकर उसे विधिवत भरना होगा और जो भी दस्तावेज जरूरी होंगे उन सभी दस्तावेजों की Xerox प्रति मुख्य आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा करना होगा।

PLI के लिए जरूरी दस्तावेज़

आधार कार्ड

Pan card

फोटो

आवदेन फॉर्म

सक्रिय मोबाईल नंबर

Email ID

👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं

👉WHAT IS POCSO ACT 2012

👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है

👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें

👉Aadhaar Card Name address update for wife

👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉जानिये क्या होता है तनाव ,तनाव के लक्षण कारण और इलाज

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here