NATIONAL GIRL CHILD DAY 2023:क्या आप जानते है की 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों मनाया जाता हैं

0
20
NATIONAL GIRL CHILD DAY
NATIONAL GIRL CHILD DAY
Join us on Telegram

राष्ट्रीय बालिका दिवस(NATIONAL GIRL CHILD DAY),24 जनवरी को क्यो मनाया जाता है बालिका दिवस,बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य,राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम (NATIONAL GIRL CHILD THEME FOR 2023)

आज के इस लेख मे हम जानने की कोशिश करेगे की राष्ट्रीय बालिका दिवस किसे कहते है,24 जनवरी को क्यो मनाया जाता है बालिका दिवस,बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य,तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम क्या है

राष्ट्रीय बालिका दिवस(NATIONAL GIRL CHILD DAY)

सरकार हमेशा बेटियों के लिए  कुछ न कुछ योजनाएं लाती ही रहती है। देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करती जा रही है। बेटियों को देश की प्रथम पायदान पर लाने के लिए कई योजनाएं और कानून लागू कर दिए गए हैं। एक समय ऐसा भी था कि देश की बेटियां को कोख में ही मार दिया जाता था, परंतु आज हर क्षेत्र में उनकी हिस्सेदारी मानी जा रही है। देश की बेटियों को सशक्त बनाने और उनमें जागरूकता फैलाने के लिए  हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2009 को पहली बार मनाया गया।

24 जनवरी को क्यो मनाया जाता है बालिका दिवस(REASON FOR CELEBRATING NATIONAL GIRL CHILD DAY ON 24TH JANUAARY)

आपको बता दें कि 24 जनवरी को जो राष्ट्रीय बालिका दिवस  मनाया जाता है उसके पीछे एक खास वजह है। यह खास वजह इंदिरा गांधी जी से जुड़ी है। साल 1966 में इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी को देश की पहली प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया। इसलिए भारत के इतिहास और महिलाओं के सशक्तिकरण में 24 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य(PURPOSE OF CELEBRATING NATIONAL GIRL CHILD DAY)

-जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के पीछे निम्नलिखित उद्देश्य है।

-बेटियों में सशक्तिकरण पैदा करना |

-देश की बेटियों में जागरूकता पैदा करना।

-समाज में बेटियों के प्रति होने वाले भेदभाव को दूर करना।

-बेटियों को समाज में समान अधिकार दिलाना |

-समाज में बेटियों के प्रति फैली विसमता और असमानताओं को दूर करना।

-इसके साथ यह सुनिश्चित करना की हर लड़की को मानवीय अधिकार मिले।

-लैंगिक असमानता को लेकर जागरूकता पैदा करना।

-बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना।

-अच्छी शिक्षा प्रणाली का व्यवस्था करना।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम (NATIONAL GIRL CHILD THEME FOR 2023)

हर वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस की अलग-अलग थीम रखी जाती है।

साल 2020 में बालिका दिवस की थीम थी ‘मेरी आवाज, हमारा सामान भविष्य

2021 बालिका दिवस की थीम थी’ डिजिटल पीढ़ी हमारी पीढ़ी

2022 बालिका दिवस की थीम पर किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई थी।

निष्कर्ष

तो इस प्रकार आज हमने इस लेख के माध्यम से यह जाना की राष्ट्रीय बालिका दिवस किसे कहते है,24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यो मनाया जाता है |

इसे भी पढ़े ⤵️

👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं

👉WHAT IS POCSO ACT 2012

👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है

👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें

👉Aadhaar Card Name address update for wife

👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉जानिये क्या होता है तनाव ,तनाव के लक्षण कारण और इलाज

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here