LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं | LIC VARISHTH PENSION BIMA YOJANA 2022

0
48
LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022

LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं | LIC VARISHTH PENSION BIMA YOJANA 2022

साथियों एलआईसी(LIC) एक ऐसी बीमा कंपनी है जो हमेशा कोई ना कोई नई योजनाओं का लोकार्पण (LIC VARISHTH PENSION BIMA YOJANA 2022)करती रहती है। इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश होता है लोगों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना। एलआईसी(LIC) प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए कुछ न कुछ योजनाएं निकालती ही रहती है । 

आज हम जिस योजना के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना(LIC Varishth Pension Bima Yojana 2022) |जैसा  कि नाम से ही पता चल जा रहा है कि यह योजना मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन मिले इस हेतु बनाई गई है।

 तो साथियों आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी जानकारी देने जा रहा हूं, जैसे इस योजना का अर्थ क्या है? मुख्य उद्देश्य क्या है? इस योजना में आवेदन किस तरह करते हैं? इस योजना की विशेषता क्या है? इस योजना के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?

तो साथियों यदि आप एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

LIC VARISHTH PENSION BIMA YOJANA 2022 HIGHLIGHTS

योजना का नाम LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022
विभाग भारतीय जीवन बीमा निगम
किसके द्वारा शुरू भारत सरकार द्वारा
वर्ष 2022
योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
लाभार्थी देश के वरिष्ठ नागरिक
आवेदन का तरीका ऑफलाइन
आवेदन ONLINE लिंक WWW.LICINDIA.IN/
LIC VARISHTH PENSION BIMA YOJANA 2022 HIGHLIGHTS

LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022 |LIC Varishth pension Bima Yojana

इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को केवल एक बार का ही प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है। प्रीमियम भुगतान करने के लिए Quaterly,Half yearly या Yearly प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक बार प्रीमियम भरने के बाद पूरी जिंदगी भर लाभ प्राप्त किया जाता है। इस योजना की एक मुख्य बात यह है कि यदि कोई नागरिक इस योजना से संतुष्ट नहीं है तो वह 15 दिनों के अंदर अपने पैसे को वापस ले सकता है।

LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022 के लाभ एवं विशेषताएं

👉इस योजना के अंतर्गत आवेदक को 15 वर्षों के लिए निवेश करना होता है।

👉इस योजना की शुरुआत भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा देश के वरिष्ठ भारतीयों के लिए की गई है।

👉इस योजना का लॉक पीरियड 15 दिन का होता है।

👉इस योजना के तहत 9.3% की दर से ब्याज प्राप्त होता है|

👉यदि कोई नागरिक इस योजना से संतुष्ट नहीं है तो वह 15 दिनों के अंदर अपनी पॉलिसी को बंद कर सकता है।

👉इस योजना के अंतर्गत निवेश किए गए पैसे को आयकर अधिनियम के सेक्शन 80CCC के द्धारा कर में छूट दी जायेगी।

👉इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 75% तक का लोन प्राप्त हो सकता है।

LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022 का उद्देश्य

देश के वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना की शुरुआत की है। इस योजना में जो भी नागरिक निवेश करते हैं उन्हें वरिष्ठ होने की स्थिति में पेंशन दी जाएगी, जिसके माध्यम से वे अपने जीवन को सुधार सकेंगे और जीवन ठीक-ठाक से यापन कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगे।

LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022 के मुख्य बिंदु (POINTS)

👉इस योजना के न्यूनतम आयु सीमा 60 वर्ष है।

👉इस योजना के तहत व्यक्ति लोन प्राप्त करने के योग्य बन जाता है। परंतु इसके लिए पॉलिसी अवधि कम से कम 3 साल पूरी होनी चाहिए।

👉इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की राशि जीवनसाथी या आश्रित परिवार के सदस्य द्वारा भी प्राप्त की जा सकती है।

👉इस योजना के तहत यदि निवेश 15 वर्ष तक किया जाता है और 15 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर दिया जाता है तो इस मामले में खरीद मूल्य का 100% पेंशनभोगी को वापस कर दिया जाएगा। परंतु यदि इस योजना के तहत निवेश 15 साल तक नहीं हो पाता है तो खरीद मूल्य का केवल 98% वापस कर दिया जाएगा।

👉इस योजना के अंतर्गत यदि पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो उस योजना के तहत प्रदान की गई खरीद मूल्य वापस कब जाएगी।

👉इस योजना के तहत अलग-अलग प्रकार के खरीद मूल्य होते हैं। खरीद मूल्य तथा पेंशन की राशि का चयन अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार किया जा सकता है।

LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022 के लिए पात्रता एवं दस्तावेज

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मोबाइल नम्बर

आधार कार्ड

राशन कार्ड

आयु प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।

LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022

LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया

👉नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाना होगा।

👉ऑफिस पहुंचने के बाद आवेदन फॉर्म मांगे।

👉आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसमें सभी दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

👉आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।

👉भरे हुए फॉर्म को एलआईसी कार्यालय में जमा करना होगा।

👉आवेदन फॉर्म के साथ प्रिमियम राशि भी जमा करनी है। इस प्रकार आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।

सारांश

तो इस पकार मित्रों आज के इस लेख के माध्यम से मैंने आपको LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, और विशेषताएं के बारें मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की |ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें। यदि जानकारी से संबंधित कोई भी आपके मन में प्रश्न हो तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखें। मैं आपके प्रश्नों का उत्तर देने का शीघ्र से शीघ्र प्रयत्न karuga .

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here