LIC POLICY STATUS : ऑनलाइन तरीके से एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक करना हुआ आसान जानिए पूरी जानकारी

0
2
LIC POLICY STATUS CHECK
LIC POLICY STATUS CHECK
Join us on Telegram

LIC POLICY STATUS : ऑनलाइन तरीके से एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक करना हुआ आसान जानिए पूरी जानकारी

LIC POLICY STATUS

साथियों अगर आपने एलआईसी बीमा खरीदा है या  आपकी कोई एलआईसी पॉलिसी है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बनने वाला है। साथियों आपको बताना चाहूंगा कि भोजन , पानी और सुरक्षा मनुष्य के लिए बहुत ही जरूरी चीज है । यदि सुरक्षा  की बात करें तो भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोग बीमा कराते हैं। भारत में ऐसी कई कंपनियां हैं जो लोगों का बीमा करवाती है। हर दिन लाखों लोग इन बीमा कंपनियों से बीमा खरीदते हैं। यदि हम एलआईसी की बात करें तो, एलआईसी  एक ऐसी बीमा कंपनी है जो सरकार द्वारा चलाई जाती है। एलआईसी में निवेश धारकों की संख्या करोड़ों के ऊपर है।

पहले लोग एलआईसी में बीमा कराने के लिए लोग एलआईसी की ब्रांच ऑफिस में जाया करते थे।बहुत सारे लोग एलआईसी बीमा एजेंटों के माध्यम से एलआईसी में बीमा खरीदते थे। अपने पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए लोगों को LIC के ऑफिस में जाना पड़ता है|परंतु अब समय बदल चुका है। एलआईसी ने पॉलिसी धारकों के लिए कहीं भी बैठकर अपने पॉलिसी का स्टेटस चेक करने की सुविधा शुरू कर दी है। आप s.m.s,. फोन नंबर ,नाम और जन्मतिथि की मदद से एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकते हैं और उसकी पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

ONLINE LIC POLICY STATUS चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप अपने पॉलिसी का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके  अपने मोबाइल या लैपटॉप में अपने पॉलिसी का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

-सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको विजिट करना हो गा।

-इसके बाद आपको कस्टमर  पोर्टल पर जाना होगा जो ऑनलाइन सर्विस इस टाइम में दिया गया है।

-इसके बाद आप लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां रजिस्टर्ड यूजर विकल्प का चयन करना होगा।

-इस पेज पर पहुंचने के बाद आप अपना यूजरनेम, डेट ऑफ बर्थ और 8 कैरेक्टर का पासवर्ड दर्ज करें और GO पर प्रेस करें।

-विकल्पों की सूची में एरोल्ड डेट पर जाएं, इसके बाद  एक और पेज खुलेगा।

-यह आपको ड्यू डेट, नामांकन तिथि और बोनस के बारे में भी विवरण प्रदान करेगा।

-इन सभी प्रक्रियाओं का अनुसरण करके आप अपनी एलआईसी स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं।

ONLINE LIC POLICY STATUS चेक करे SMS के माध्यम से

यदि आप s.m.s. के माध्यम से अपने एलआईसी स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी द्वारा एक नंबर जारी किया गया है जिससे आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। आपको सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से कंपनी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। जैसे ही आप कंपनी को s.m.s. भेजेंगे ,कुछ ही क्षणों में आपके मोबाइल पर आपके एलआईसी का विवरण भेज दिया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम के 56677 नंबर पर ASKLIC  Premium टाइप करके भेजे। आपके मोबाइल के इनबॉक्स में एलआईसी का डिटेल आ जाएगा।

इसे भी पढ़े ⤵️

👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं

👉WHAT IS POCSO ACT 2012

👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है

👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें

👉Aadhaar Card Name address update for wife

👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉जानिये क्या होता है तनाव ,तनाव के लक्षण कारण और इलाज

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here