LIC POLICY :अपने 8 साल के बच्चे के लिए एलआईसी में करें ₹71 का इन्वेस्टमेंट और पाए पूरे ₹48 लाख रूपए मैच्युरिटी पर
LIC POLICY-
एल आई सी(LIC POLICY) आए दिनों में सभी के लिए कुछ ना कुछ इन्वेस्टमेंट प्लान निकालती ही रहती है। आज हम जिस इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में चर्चा करने वाले हैं वह इन्वेस्टमेंट प्लान 8 साल के बच्चों के लिए लागू होता है। वैसे तो एलआईसी ने बच्चों के लिए कई सारे प्लान निकाले हैं पर यह प्लान कुछ हटकर है।
इस प्लान की खास विशेषता यह है कि इस प्लान के अंतर्गत कुल ₹71 इंवेस्टमेंट करने होते हैं, जो दिखने में एक बहुत ही छोटा अमाउंट है। इस अमाउंट का इंवेस्टमेंट प्लान कोई भी व्यक्ति आसानी से ले सकता है। यदि आप इस प्लान को ले लेते हैं तो भविष्य में मैच्योरिटी पर आपको कुल 48 लाख रुपए मिलते हैं। यदि आप इस प्लान से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मेरे साथ इस लेख में अंत तक बनें रहे।
आज मैं जिस इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में बताने वाला हूं वो Investment प्लान भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) द्वारा चलाया जाता है|यह एक प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है। इस प्लान के अंतर्गत आप सिंगल निवेश कर सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत जो प्रीमियम होता है वह ₹71 का होता है। परंतु मेच्योरिटी होने पर इस प्रीमियम द्वारा आपको कुल 48 लाख रुपए प्राप्त होते है।
👉यदि आप अपने बच्चों के लिए इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको कई तरह के लाभ प्राप्त होने वाले हैं।
👉इस योजना के माध्यम से आपको टैक्स बेनिफिट और बीमा कवर का भी लाभ प्राप्त होता है।
👉इसके अलावा भविष्य की कुछ जरूरते जैसे शिक्षा में आर्थिक मदद, कर्ज मे बकाया जैसी स्थिति में भी यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है।
👉इस योजना मे एक छोटा निवेश करके बड़ा रिटर्न प्राप्त किया जाता है।
👉इस योजना का प्रीमियम इतना कम होता है कि देश का कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों के लिए इस प्रकार का एलआईसी में निवेश आसानी से कर सकता है।
👉यदि आप इस योजना को लेना चाहते हैं तो इस योजना के लिए कुछ जरूरी योग्यता होती है।
👉योजना लेने वाला व्यक्ति भारतीय निवासी होना चाहिए।
👉इस प्लान को 8 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक खरीदा जा सकता है |
👉वही पॉलिसी टर्म की बात करें तो 12 साल से 35 साल तक की होती है।
👉इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इस पॉलिसी में कम से कम Sum Assured ₹1 का जबकि अधिकतम की कोई सीमा ही होती है|
👉इस प्लान को लेने वाला बच्चा 8 साल की उम्र से कम का नहीं होना चाहिए |
कैसे पाएंगे ₹48 लाख, ₹71 निवेश करके
यदि कोई निवेशक 18 साल की उम्र में 35 साल वाला 10 प्लान का चयन करता है तो उसे हर वर्ष ₹26534 का निवेश 10 लाख Sum Assured के लिए करना होगा। दूसरे साल की बात करें तो यह प्रीमियम रूपये 25,962 हो जाएगा । ऐसे में हर दिन की बात करे तो आप का निवेश ₹71 का माना जाएगा। इस प्लान में मैच्युरिटी होने पर आपको कुल 48 लाख रुपए मिल सकते है।
👉यदि आप इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जाना होगा।
👉वहां पहुंचकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
👉योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा और उस फार्म में दी गई सभी जानकारी को सही ढंग से भरना होगा।
👉इस योजना में जरूरी सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जमा करना होगा।
👉बता दे कि आप इस योजना के अंतर्गत किसी भी अमाउंट का निवेश कर सकते हैं।
आपके द्वारा सबमिट किए गए फॉर्म की जांच पड़ताल एल आई सी टीम करेगी। यदि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी और दस्तावेज सही पाए जाएंगे तो आपका यह प्लान सक्रिय यानि एक्टिव कर दिया जाएगा।
तो साथियों आज जो मैंने जानकारी दी कि एलआईसी में ₹71 का निवेश करके में मैच्योरिटी पर 48 लाख रूपए कैसे प्राप्त कर सकते हैं? यह जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखें। यदि जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखें। मैं आपके प्रश्न का उत्तर शीघ्र से शीघ्र देने का प्रयत्न करूंगा।
👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं
👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है
👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें
👉Aadhaar Card Name address update for wife
👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज