KISAN VIKAS PATRA POST OFFICE SCHEMES: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 123 महीने यानि 10 साल 3 महीने के लिए निवेश करे और पाए डबल पैसा पूरी जानकारी यहां
पिछले कुछ दिनों से भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है, जिसके कारण बैंकों द्वारा भी FD पर ब्याज बढ़ा दिया गया है|एफडी पर ब्याज बढ़ने के कारण निवेशक भी एफडी में पैसा डालने के लिए काफी इंटरेस्ट ले रहे हैं। ज्यादातर निवेशक बैंकों में ही FD करते हैं। पर आजकल बैंक के साथ पोस्ट ऑफिस भी FD जैसी योजनाएं को ऑफर कर रही है|पोस्ट ऑफिस में चलाई जाने वाली योजनाएं पर लोग विश्वास करते हैं क्योंकि यह सरकार द्वारा चलाई जाती है। कहने का तात्पर्य है कि पोस्ट ऑफिस सरकारी होने कारण बैंकों के जितने ही भरोसेमंद माने जाते हैं।
KISAN VIKAS PATRA POST OFFICE SCHEMES
साथियों यदि आप पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने की योजना बना रहे हैं तो मैं आज ऐसी पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में जानकारी देने वाला हूं जहां 123 महीने निवेश करने पर आपका पैसा डबल हो जाएगा| मै जिस योजना की बात कर रहा हू उस योजना का नाम है किसान विकास पत्र योजना जिसे KVP के नाम से जाना जाता है। इस योजना में यदि आप 10 साल 3 महीने अर्थात 123 महीने के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपका पैसा डबल हो जाएगा |
किसान विकास पत्र योजना(KISAN VIKAS PATRA) की विशेषताएं
👉इस योजना में निवेशक को 123 महीने यानि 10 साल 3 महीने के लिए पैसों का निवेश करना होता है।
👉इस योजना में मैच्योरिटी के बाद अर्थात 123 महीने के बाद आपके द्वारा जितना भी पैसा निवेश किया जाता है उस पैसे का डबल अमाउंट मिलता है।
👉इस योजना में निवेश करने वाले निवेशक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
👉कोई भी अभिभावक नाबालिक के आधार पर भी केवीपी करा सकता है।
👉केवीपी में शुरुआत में ₹1000 का निवेश करना अनिवार्य होता है। अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है।
👉इस योजना के अंतर्गत इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आयकर में छूट मिलती है|
किसान विकास पत्र पर ब्याज की दर
साथियों आपको बताना चाहूंगा कि कुछ समय पहले ही आरबीआई ने ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। इसकी करण KVP पर ब्याज की दर भी बढ़ गई है| पहले KVP पर ब्याज की दर 6.9% थी परंतु यह 0.1% बढ़ाकर 7% कर दी गई है|
KVP(किसान विकास पत्र) के लिए किस प्रकार करे आवेदन
👉KVP मैं आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की शाखा में जाना होगा। वहां जाकर KVP आवेदन फार्म को ले ।
👉फार्म मे पूछी गई सभी जानकारी को सही ढंग से भरें।
👉आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
👉इसके बाद भरे हुए फॉर्म को दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें।
👉इसके बाद आपके किसान विकास पत्र की योजना सक्रिय हो जाएगी।

KVP(किसान विकास पत्र) के लिए आवश्यक दस्तावेज
Pan card
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
सक्रिय मोबाइल नंबर
भरा हुआ फार्म
निष्कर्ष :
तो साथियों KVP में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी जरूर कमेंट बॉक्स में लिखियेगा। इस योजना से संबंधित यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिखिए। मैं आपके प्रश्नों का उत्तर देने का शीघ्र से शीघ्र प्रयत्न करूंगा ।जानकारी में अंत तक बनें रहने के लिऐ आपका कोटि-कोटि धन्यवाद
👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं
👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है
👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें
👉Aadhaar Card Name address update for wife
👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज