IMPS: क्या होता है IMPS ? किस प्रकार IMPS ओर NEFT एक दूसरे से अलग है ? पूरी जानकारी यहां जानें

0
37
IMPS किसे कहते हैं
Join us on Telegram

क्या होता है IMPS, किस प्रकार IMPS ओर NEFT एक दूसरे से अलग है ,IMPS की विशेषताएं,IMPS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने के लिए जरूरी शर्तें,IMPS कैसे करते है,SMS के द्वारा आईएमपीएस कैसे करें,ATM के माध्यम से आइएमपीएस (IMPS)कैसे करें

साथियों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि फंड ट्रांसफर करने के लिए एक उपयोगी तरीका IMPS क्या होता है? आपकों बताने वाला हू कि  किस तरह आप आइएमपीएस (IMPS)के माध्यम से घर बैठे आसानी से दूसरे लोगों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं|इस लेख में आपको यह भी जानकारी देने वाला हूं कि किस प्रकार आइएमपीएस (IMPS) NEFT से अलग होता है। तो  साथियों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख में अंत तक बनें रहे।

IMPS किसे कहते हैं?

जिस प्रकार fund ट्रांसफर या पैसे ट्रांसफर करने के लिए डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार IMPS के माध्यम से भी आप दूसरे को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। आपको बता दें कि पैसे ट्रांसफर करने का सबसे तेज और आसान तरीका है। IMPS अर्थात Immediate Payment Service जिस का हिंदी में अर्थ होता है तत्काल भुगतान सेवा

आपको बता दें कि इस सेवा के माध्यम से आप घर बैठे 24/7 किसी को भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सेवा 22 नवंबर 2010 को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लागू की गई। इस सेवा के माध्यम से सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे कभी भी किसी भी वक्त आप दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आजकल  यह  सेवा सभी  बैंक  अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर रही है। विगत 10 वर्षों में इस सेवा का इस्तेमाल काफी लोग कर रहे हैं। इस सेवा की सबसे खास बात यह है कि बैंक हॉलिडे के दिन भी यह  सेवा चालू रहती है।

IMPS की विशेषताएं

-इस सेवा का लाभ ग्राहक 24 घंटे उठा सकते हैं।

-इस सेवा के लिए किसी भी बैंक के खुलने या बंद होने का इंतजार नहीं किया जाता है।

-किसी भी प्रकार का बैंक होलीडे हो या छुट्टी हो तो उस दिन भी यह सेवा चालू रहती है।

-यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग हो या मोबाइल बैंकिंग हो दोनों के ही माध्यम से आप आइएमपीएस (IMPS)कर सकते हैं|

-IMPS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने के लिए सामने वाले का रजिस्टर्ड मोबाइल  नम्बरऔर एमएमआईडी (MMID जिसे Mobile Money  Identify Number) नंबर की आवश्यकता होती है

-RTGS और NEFT की तुलना में  IMPS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करना बहुत ही आसान होता है।

-पैसा ट्रांसफर करने का यह तरीका बहुत ही सुरक्षित और आसान माना जाता है।

-आपको बतादे कि IMPS के माध्यम से जो पैसे भेजे जाते हैं वह सामने वाले के बैंक अकाउंट में तुरंत क्रेडिट हो जाता है। जबकि आरटीजीएस (RTGS) या NEFT के माध्यम से भेजे गए पैसे को CREDIT होने में कम से कम 2 घंटे का समय लगता है|

-IMPS के माध्यम से पैसा भेजने पर प्राप्तकर्ता के अकाउंट नंबर और आईएफएससी(IFSC) कोड की आवश्यकता नहीं होती है|

-IMPS के माध्यम से प्राप्त करता को कम से कम ₹1 और अधिकतम ₹5 लाख तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने पर बहुत ही कम सर्विस चार्ज लगता है

IMPS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने के लिए जरूरी शर्तें

-मोबाइल बैंकिंग सेवा एक्टिव होना अनिवार्य।

-इंटरनेट सेवा चालू होना चाहिए।

-पैसा ट्रांसफर करने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों के ही पास एमएमआईडी नंबर (MMID) होना अति आवश्यक है|

-सिर्फ उन्ही बैंको द्वारा IMPS किया जा सकता हैं जो आरबीआय द्वारा मान्यता प्राप्त हो|

IMPS कैसे करते है

-यदि आप आइएमपीएस के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो  आपको उस बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिस बैंक में आपका खाता है।

-बैंक की सहायता से आपको उस मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को एक्टिव कर लेना है तथा यूजर आईडी (USER ID)और पासवर्ड(PASSWORD) भी  बना लेना है।

-पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको आइएमपीएस (IMPS) का विकल्प चुनना है।

-इसके बाद पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम ,रजिस्टर मोबाइल नंबर, MMID नंबर और ट्रांसफर राशि दर्ज करना है|

-इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को fill  करें और वेरीफाई करें।

-ओटीपी प्रक्रिया वेरीफाई करने के बाद आपके बैंक के खाते से पैसे कट कर प्राप्त करता के खाते में चले जाएंगे।

-बैंक की तरफ से पैसा देने वाले और पैसा प्राप्त करने वाले दोनों के ही मोबाइल में एक मैसेज डिलीवर कर दिया जाएगा कि कितना अमाउंट डेबिट हुआ है और कितना अमाउंट क्रेडिट हुआ है।

SMS के द्वारा आईएमपीएस कैसे करें

कभी-कभी इंटरनेट कनेक्टिविटी के समस्या होने के कारण इंटरनेट नहीं मिल पाता है। ऐसे समय में यदि किसी को पैसा ट्रांसफर करना है तो आप एसएमएस(SMS) के द्वारा आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जिस का तरीका नीचे दिया गया।

IMPS<BENEFICIARY MOBILE NO<BENEFICIARY MMID NO<AMOUNT<MPIN

ऊपर दिए गए फॉर्मेट के आधार पर आप  आइएमपीएस कर सकते हैं।

IMPS किसे कहते हैं
क्या होता है IMPS

ATM के माध्यम से आइएमपीएस (IMPS)कैसे करें

-सर्वप्रथम किसी भी एटीएम मशीन में अपने एटीएम कार्ड को डाले और अपना पिन नंबर लिखें।

-ऊपर की प्रक्रिया होने के बाद फंड ट्रांसफर का विकल्प चुने।

-इसके अंतर्गत IMPS विकल्प का चुनाव करें|

-इसके बाद आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा इस मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।

-पैसे ट्रांसफर करते समय प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर और MMID नंबर लिखें|

-इसके बाद ट्रांसफर करने वाली राशि लिखें और उसे कंफर्म कर  क्लिक करें।

-कंफर्म पर क्लिक करने के बाद पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

-राशि का भुगतान होने के बाद दोनों पक्षों के मोबाइल नंबर पर Text मैसेज भेज दिया जाएगा |

IMPS

IMPS और NEFT में अंतर

-IMPS की शुरुआत 2010 में की गई जबकि एनईएफटी (NEFT)की शुरुआत 2005 में की गई|

-IMPS का अर्थ होता है Immediate Payment Service और NEFT का अर्थ होता है National Electronic Fund Transfer

-एनएफटी का पूरा कार्य रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मैनेज किया जाता है जबकि IMPS का पूरा कार्य नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मैनेज किया जाता है।

-IMPS के द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसे प्राप्तकर्ता के खाते में तुरंत Credit हो जाते हैं जबकि एनएफटी के द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसे को प्राप्तकर्ता के खाते में जमा होने के लिए कम से कम 2 घंटे का समय लगता है|

-IMPS बैंक हॉलिडे के दिन भी चालू रहता है जबकि एनएफटी (NEFT) बैंक हॉलिडे के दिन बंद रहता है|

-IMPS के माध्यम से कम से कम ₹1 और अधिक से अधिक ₹2 लाख  तक ट्रांसफर कर सकते हैं। जबकि NEFT के माध्यम से कम से कम ₹1 और अधिक से अधिक ₹10 लाख  तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

-IMPS के माध्यम से ट्रांजैक्शन चार्ज कम से कम ₹5 और अधिक से अधिक ₹25 तक होता है, जबकि NEFT के माध्यम से ट्रांजैक्शन चार्ज कम से कम ₹1 और अधिक से अधिक 15  रूपये तक होता है।

IMPS किसे कहते है?

IMPS अर्थात Immediate Payment Service जिस का हिंदी में अर्थ होता है तत्काल भुगतान सेवा

IMPS FUND ट्रांसफर चार्ज कितना होता है?

IMPS के माध्यम से ट्रांजैक्शन चार्ज कम से कम ₹5 और अधिक से अधिक ₹25 तक होता है

IMPS फंड ट्रान्सफर लिमिट कितनी होती है?

IMPS के माध्यम से कम से कम ₹1 और अधिक से अधिक ₹2 लाख  तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS से पैसे भेजने का समय क्या होता है?

24/7

IMPS सेवा कैसे शुरु करे?

अपने बैंक मे जाकर IMPS की सेवा ऐक्टिव करानी होती हैं |

👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं

👉WHAT IS POCSO ACT 2012

👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है

👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें

👉Aadhaar Card Name address update for wife

👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉जानिये क्या होता है तनाव ,तनाव के लक्षण कारण और इलाज

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here