About Us

Thetotalinfo ब्लॉग के बारे में थोड़ी जानकारी: एक उत्तम ज्ञान एक उत्तम व्यक्ति की निशानी है। अच्छे समाज का निर्माण ज्ञान, गुण और कौशल पर ही किया जा सकता है ।अच्छी शिक्षा ही ज्ञान, गुण और कौशल का विकास कर सकती है । शिक्षा समाज का आधार स्तंभ है ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा ।हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति अगर कोई कर सकता है तो वह है शिक्षा । यह ब्लॉग लोगों को एक अच्छी शिक्षा और ज्ञान देने के लिए बनाया गया है। यह ब्लॉग स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके इस हेतू से इस ब्लॉग की निर्मिती की गई है।इस ब्लॉग पर आपको शिक्षा,मनोरंजन,त्योहार,सामाजिक मुददे, अच्छे व्यक्तियों की जीवनावली के बारे मे जानकारी प्रदान की जाएगी | 

 हमारे विषय मे: मैं चंद्रशेखर किशुन यादव हूँ।मेरा Qualification M.Sc,B.Ed है।मुझे किताब पढ़ने, गाना सुनने, लेखन,खेलकूद इत्यादि का शौक है।। आप मुझे FACEBBOK, INSTAGRAM, YOU TUBE तथा TWITTER  जैसे Social Media पर फॉलो कर सकते है।