HIMACHAL PRADESH BETI HAI ANMOL YOJANA 2022 |हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना 2022 ,लाभ ,योग्यता ,विशेषताए,उद्देश्य ,आवेदन प्रक्रिया

0
1289
हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना
Join us on Telegram

मित्रों आज  इस आर्टिकल के माध्यम से  मैं आपको बताने वाला हूं कि हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना(HIMACHAL PRADESH BETI HAI ANMOL YOJANA ) का उद्देश्य क्या है? इस योजना का लाभ क्या है? इसकी विशेषताएं क्या है ?इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार करते हैं ?जैसे महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हूं ,तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

 क्या है हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना

देश में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ये दोनों ही मिलकर बेटियों के लिए कुछ न कुछ नई योजनाएं हमेशा लाती रहती है। इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश होता है बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देना। इसी के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिस योजना का नाम है हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना जिसका मुख्य उद्देश्य है बेटियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।

इस योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार बेटियों को पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक आने वाली सभी आर्थिक सहायता (जैसे किताबे तथा यूनिफार्म खरीदना) के लिए प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत जब किसी भी बेटी का जन्म होता है तो हिमाचल प्रदेश सरकार उसे ₹10000 की छात्रवृत्ति पोस्ट ऑफिस या फिर बेटी के बैंक खाते में जमा करती है। हिमाचल प्रदेश सरकार बेटियों के लिए कक्षा पहली से बारहवीं तक ₹300 से लेकर ₹12000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा यदि बेटी 12वीं के बाद स्नातक की पढ़ाई जारी रखती है तो हिमाचल प्रदेश प्रदेश सरकार उसे ₹5000 प्रदान करती हैं।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के लिए योग्यता

👉आवेदिका गरीबी रेखा से नीचे की होनी चाहिए

👉आवेदिका मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए।

👉इस योजना का लाभ परिवार की दो बेटियों को ही प्राप्त हो सकता है।

 हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

निवास प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

बीपीएल राशन कार्ड

बैंक पासबुक कॉपी

आयु प्रमाण पत्र

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के उद्देश्य, विशेषताएं, लाभ

👉बेटियों  के पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना|

👉बेटियों के जन्म के समय ₹10000 की राशि उनके बैंक में जमा करवाना।

👉कक्षा पहली से 12वीं तक के अध्यापन के दौरान लगने वाली किताबें तथा यूनिफार्म के लिए ₹300 से लेकर 12000 रू की आर्थिक सहायता प्रदान करना।

👉स्नातक की पढ़ाई करते समय ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान करना।

 👉हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना के अंतर्गत अभी तक 32.81 करोड रुपए खर्च कर चुके हैं जिसमें से 98193 लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है|

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

👉सर्वप्रथम नीचे दिए गए  लिंक को क्लिक करें।

👉आधिकारिक वेबसाइट का पेज खुल जाएगा।

👉Home page पर बेटी है अनमोल योजना के लिंक पर क्लिक करें।

👉यदि आप फर्स्ट टाइम यूजर है तो ऊपर दिए गए उस पेज पर साइन अप(SIGN UP) लिंक पर क्लिक करें।

👉एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें पूछे गए सभी जानकारी और डिटेल्स को भरें।

👉इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉अब लॉगिन टू अप्लाई (LOGIN TO APPLY)बटन पर क्लिक करें

👉जिसके  बाद लॉग इन फॉर्म खुल कर आएगा उसमें पूछी गई जानकारी को भरें।

👉सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉इसके बाद हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा

👉सभी पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।

👉जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करें।

👉इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

बेटी है अनमोल योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

👉नीचे दिए गए फॉर्म की पीडीएफ लिंक (हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का फार्म) को क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड करें।

👉डाउनलोड किए गए फॉर्म का प्रिंट निकाले और सभी पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।

👉भरे गए फॉर्म के साथ लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करें।

👉इसके बाद भरे फॉर्म  को लोक मित्र केंद्र ,आंगनवाड़ी केंद्र है या फिर सीडीपीओ ऑफिस में जमा करें।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना हेल्पडेस्क (सहायता केंद्र)

यदि आप हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना  से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल लिखकर भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Helpline Number- 18001808076

EMAIL -ID helpdesk.edistrict.itl@gmail.com

निष्कर्ष

तुम मित्रों इस प्रकार आज मैंने आपको हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। जानकारी में अंत तक बने रहने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद।

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉 HOW TO GET DUPLICATE DRIVING LICENSE

👉 X Y Z और  जेड प्लस सुरक्षा कैटेगरी

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

👉बजट 2022

👉PVC AADHAR CARD के लिए ऑनलाइन

👉HOW TO GET DUPLICATE DRIVING LICENSE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here