Happy Valentine Day 2023 Wishes Quotes And Messages
हर वर्ष वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है(Happy Valentine Day 2023 Wishes Quotes And Messages)। इस दिन का इंतजार प्रेमी जोड़े बहुत बेसब्री से करते हैं। इस दिन वे अपना हाल अपने साथी के साथ बयां करते हैं। वेलेंटाइन डे 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को समाप्त हो जाता है। इस पूरे सप्ताह मे प्रेमी जोड़ों के ऊपर प्यार की खुमारी छाई होती है। इस खास मौके पर कई पति-पत्नी, प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करते हैं। पर कई बार ऐसा होता है कि इजहार ए मोहब्बत के लिए शब्द नहीं मिलते है। नीचे प्रेमी जोड़े के लिए कुछ ऐसे संदेश लिखें गए हैं जिसे प्रेमी जोड़े अपने खास को संदेश भेज कर बता सकते हैं। अपने खास के प्रति अपने प्रेम की महत्ता को समझा सकते हैं।


👉आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वह आपकी सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है ।|
👉मेरा दिल जब बहुत जोरों से धड़कता है,
तब मुझे तुम्हारे आसपास होने का जवाब अपने आप मिल जाता है।
👉प्यार कभी पाने की जिद नहीं करता,
खुद के लिए खुशियों की उम्मीद नहीं करता,
जिसने बिना किसी ख्वाहिश के प्यार किया हो,
उसका दिल कभी नफरत से नहीं डरता
👉नाराज होकर कहा जा रहे हो,
लौटकर तो फिर यही आना है,
अगर प्यार करते हो तुम हमसे,
तो रात को आते वक्त मिठाई जरूर लाना ।

👉वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखू मैं उसको, तो उसका शर्माना,
मेरे दिल में हजारों उमंगे जगाना,

👉तुम्हारे साथ रहते रहते ,
तुम्हारी चाहत सी हो गई है,
तुमसे बात करते करते,
तुम्हारी आदत सी हो गई
एक पल ना मिलो तो,
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते निभाते,
तुमसे मोहब्बत सी हो गई।|

👉मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की ||

👉होती नही है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है||
Happy Valentine Day

इसे भी पढ़े ⤵️
👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं
👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है
👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें
👉Aadhaar Card Name address update for wife
👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज