Chat GPT: जानिए क्या होता है Chat GPT
इस लेख में आपको बताने वाला हूं कि चैट जीपीटी (Chat GPT)क्या है,Chat GPT कैसे काम करता है,Chat GPT की विशेषताएं क्या है,Chat GPT के फायदे कौन- से है, Chat GPT के कौन से नुकसान है |
इस समय इंटरनेट की दुनिया में चैट जीपीटी का खुमार छाया हुआ है। इंटरनेट की दुनिया के सभी यूजर्स चैट जीपीटी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। लोगों में इसका काफी रिस्पांस नजर आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि चैट जीपीटी होता क्या है??
Table of Contents
चैट जीपीटी क्या होता है (What is Chat GPT)
प्राप्त जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी एक प्रकार का चैट बोट है। आप चैट जीपीटी से जो भी कुछ पूछते हैं उसका जवाब वह लिख कर आपको दे देता है। आप चैट जीपीटी से कुछ भी प्रश्न पूछेंगे तो वह तुरंत उसका जवाब आपको लिखकर बता देगा। जिस प्रकार गूगल एक सर्च इंजन के रूप में उपयोग में लाया जाता है उसी प्रकार यह एक प्रकार का सर्च इंजन है जो कि गूगल से भी एडवांस माना जा रहा है। लोग तो ऐसा भी कयास लगा रहे हैं कि आने वाले समय में चैट जीपीटी गूगल को भी पीछे छोड़ सकता है। Chat GPT का निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है।
फिलहाल इसका इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा में किया जा रहा है, परंतु आने वाले समय में अन्य भाषाओं में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। चैट जीपीटी किसी भी प्रश्न का उत्तर विस्तार रूप से देता है और कई तरीकों से दर्शाता है। यदि यूजर या सब्सक्राइबर की बात करें तो चैट जीपीटी के अब तक कुल 2 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं। पिछले साल 30 नवंबर 2022 के दिन चैट जीपीटी को लांच किया गया ।
Chat GPT का का फुल फॉर्म(Full Form Of Chat GPT)
चैट जीपीटी एक प्रकार का चाटबोट है। इस का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर है(Chat Generative Pretrained Transformer )
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें(How to use Chat GPT)?
अब मैं आपको बताने वाला हूं कि किस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर पाओगे। इसके आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर तथा अकाउंट बनाकर ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अभी कोई भी प्रकार का चार्ज नहीं देना है। यह पूरी तरह से फ्री सर्च इंजन है जो कुछ सेकंड में आपको जानकारी बता देता है।
-सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में आपको Chat.openai.Com टाइप करके वेबसाइट पर पहुंच जाना हैl
-जैसे ही आप अधिकारी वेबसाइट पर पहुंचेंगे वहां पर आपको साइन अप और लॉगइन इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देने वाले हैं।
-यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको साइन अप का ऑप्शन चुुनना है और वहां पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है।
-अपने ईमेल आईडी या जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके आपको अकाउंट क्रिएट कर लेना।
अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको एक ऐसा बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको अपना नाम लिखना है, और उसके पश्चात आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर दर्ज कर देना है ,और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
-आपने जिस फोन नंबर का इस्तेमाल किया है उस पर ओटीपी जाएगा । उस ओटीपी को वेरीफाई करना है।
जैसे ही आपका फोन नंबर वेरीफाइड हो जाता है उसके बाद आपका Chat जीपीटी का अकाउंट तैयार हो जाता है और आप उसको इस्तेमाल करने के पात्र हो जाते हैं।
चैट जीपीटी की खास विशेषताएं (Features Of Chat GPT)
तो साथियों चलिए जानते हैं कि चैट जीपीटी की कौन-कौन सी विशेषताएं हैं।
-यह सुविधा बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल की जाती है। यूजर से किसी भी प्रकार के पैसे नहीं लिए जाते हैं।
-वेबसाईट पर लेख अथवा कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
-Cha tजीपीटी पर आप किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते हैं।
-चैटजीपीटी, पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सविस्तार देता है।
-चैट जीपीटी के माध्यम से आप किसी भी प्रकार का निबंध या बायोग्राफी लिखकर तैयार कर सकते हैं।
चैट GPT के फायदे कौन से है?(Benefits of Chat GPT)
-चैट जीपीटी पर यूजर किसी भी टॉपिक पर प्रश्न कर सकता है।
-चैट जीपीटी पर जो भी उत्तर मिलता है वह सही और सटीक होता है।
-चैट GPT द्वारा जो भी उत्तर दिया जाता है वह विस्तारित होता है।
-चैट जीपीटी पूछे गए प्रश्नों के उत्तर अलग-अलग तरीके से बताता है।
-यदि आप चैट जीपीटी द्वारा दिए गए उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो आप इस जानकारी को चैट जीपीटी को प्रदान कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर चैट जीपीटी अपने कंटेंट को अपडेट करते रहता है।
-इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है।
Chat GPT औेर GOOGLE मे अंतर
जब कोई यूज़र गूगल पर कुछ भी टाइप करता है तो GOOGLE अलग-अलग वेब साइट दिखाता है। परंतु चैट GPT ऐसा नहीं करता है | चैट GPT आपको डायरेक्ट रिजल्ट देता है।
Chat GPT के नुकसान
-यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। इसलिए जो लोग अंग्रेज़ी भाषा को समझते हैं उनके लिए यह उपयोगी हो सकता है।
-आने वाले समय में यह चार्जेबल हो सकता है।
-ऐसे कई सारे प्रश्न है जिसका जवाब यहां से नहीं प्राप्त हो पा रहे हैं।
चैट जीपीटी हालांकि 30 नवंबर 2022 को लांच कर दिया गया। है फिर भी अभी यह रिसर्च पीरियड में चल रहा है। इसमें काफी सारे अपडेट किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े ⤵️
👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं
👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है
👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें
👉Aadhaar Card Name address update for wife
👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज