BITCOIN: जानिए बिटकॉइन क्या होता है और बिटकॉइन को कैसे खरीदते हैं।

0
7
Join us on Telegram

BITCOIN: जानिए बिटकॉइन क्या होता है और बिटकॉन को कैसे खरीदते हैं।

इस लेख  के माध्यम से आपको बताने वाला हूं कि बिटकॉइन क्या होता है ? बिटकॉइन को कैसे खरीदा जाता है? बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है? बिटकॉइन के फायदे कौन-कौन से होते हैं? बिटकॉइन माइनर क्या होता है? बिटकॉइन के नुकसान कौन से होते हैं? पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख के अंत तक बने रहे|

BITCOIN क्या होता है(What is BITCOIN)?

यह एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिसके ऊपर सरकार का नियंत्रण  नहीं होता है। धीरे-धीरे लोगों के बीच में बिटकॉइन प्रसिद्ध होते जा रहा है। बिटकॉइन का आविष्कार 2008 में हुआ परंतु 2009 में इसे ग्लोबल पेमेंट्स के रूप में जारी किया गया|जिस प्रकार हम रूपीस या डॉलर जैसी करेंसी को देख सकते हैं उसी प्रकार बिटकॉइन को नहीं देख सकते है। यह करेंसी बाकी करेंसी से बेहद अलग होती है। इसीलिए इसे वर्चुअल करेंसी भी कहा जाता है। जिस प्रकार हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और उसका कोई मालिक नहीं होता है, उसी प्रकार बिटकॉइन का भी कोई मालिक नहीं होता है ।उसका उपयोग कोई भी कर सकता है। बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी के रूप में जानी जाती है। इसे ऑनलाइन तरीके से ही आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

BITCOIN से क्या फायदा है(Advantages of BITCOIN)?

-यदि सुरक्षा की बात करें तो बिटकॉइन बहुत ही ज्यादा सुरक्षित होता है। बिटकॉइन पेमेंट सिस्टम को धोखा देना बहुत असंभव होता है।

-बिटकॉइन को डिजिटल  करेंसी रूप में भी जाना जाता है। इसे नकली नहीं बना सकते हैं। 

-किसी भी राजनीतिक पार्टी या सरकार का बिटकॉइन पर नियंत्रण नहीं रहता है। इसे कोई भी  सरकार फ्रीज या जप्त नही कर सकती हैं।

-बिटकॉइन से अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन आसानी से किया जा सकता है। यदि नेट बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की बात करें तो इनकी तुलना में बिटकॉइन के लेनदेन पर बहुत ही कम शुल्क लगता है।

-बिटकॉइन के लेनदेन को पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है। बिटकॉइन मे लेन देन  के दौरान प्रेषक या प्राप्तकर्ता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं ली जाती है।

-बिटकॉइन में लेनदेन प्रेषक और प्राप्तकर्ता के बीच में होता है। यहा किसी तीसरे पक्ष का समावेश नहीं होता है। बिटकॉइन का लेनदेन या सीधा स्थानांतरण प्रेषक और प्राप्तकर्ता के बीच में होता है।

BITCOIN के नुकसान कौन कौन से है(Disadvantages Of BITCOIN)?

-बिटकॉइन की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव नजर आता है।

-चुकी बिटकॉइन ऑनलाइन तरीके या इंटरनेट पर होता है इसलिए बिटकॉइन में निवेशकों के लिए काफी ज्यादा साइबर हैकिंग का खतरा बना रहता है।

-बिटकॉइन को समझना एक आम नागरिक के लिए  आसान नहीं होता है क्योंकि यह एक तकनीकी रूप से काम करता है। इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट और ऐप है जो बिटकॉइन बेच रहे हैं जिनकी वजह से घोटाले और धोखाधड़ी होने के खतरे मंडराते हैं।

-बिटकॉइन काला बाजार  और अपराधियों में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैे।

-बिटकॉइन के लेनदेन के दौरान यदि भुगतान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है तो उसे रोककर वापस नहीं लिया जा सकता है यह सीधे  उपयोग कर्ता के पास पहुंच जाता है। वो भी बिना मध्यस्थ केl इसीलिए इसमें कोई रिफंड नहीं मिलता है।

BITCOIN वॉलेट किसे कहते है(What is BITCOIN Wallet)?

 यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप होता है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।इसके अंदर सारे बिटकॉइन क्ट्रांसजैक्शन डीटेल्स मौजूद होती है।बिटकॉइन वॉलेट में पासवर्ड भी लगा होता है जिससे  आप सभी बिटकॉइन एसेट्स सुरक्षित रख सके। ध्यान रखें कि इसे इलेक्ट्रॉनिकली ही स्टोर करके रख सकते हैं। इसे सुरक्षित रखने के लिए बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता पड़ती है।

BITCOIN कैसे खरीदे(How to Buy BITCOIN)?

बिटकॉइन ट्रांजैक्शन को लीगल माना जाता है। इसे भारत में भी खरीदा जा सकता है। इस पर सरकार ने किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई है। इसलिए आप ऑनलाइन तरीके से बिटकॉइन  में निवेश कर सकते हैं। बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे । इन ऐप को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।COINDCX,COINSWITCH KUBER और WAZIRX APP बिटकॉइन खरीदने के मोबाइल ऐप है।

BITCOIN खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज़(Important Documents to Buy BITCOIN)

यदि आप बिटकॉइन में निवेश करना चाहते हैं तथा बिटकॉइन ऐप में खाता खोलना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

Bank Account Number

PAN Number

Adhar Card,Voter ID, Passport

Mobile Number

Email

BITCOIN की कीमत क्या है?

बिटकॉइन  का रेट 18,74,495.50INR होता है। यह समय-समय पर बदलते रहता है।

निष्कर्ष :

तो साथियों इस प्रकार हमने जाना की बिटकॉइन क्या होता है ? बिटकॉइन को कैसे खरीदा जाता है? बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है? बिटकॉइन के फायदे कौन-कौन से होते हैं? बिटकॉइन माइनर क्या होता है? बिटकॉइन के नुकसान कौन से होते हैं?

इसे भी पढ़े ⤵️

👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं

👉WHAT IS POCSO ACT 2012

👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है

👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें

👉Aadhaar Card Name address update for wife

👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉जानिये क्या होता है तनाव ,तनाव के लक्षण कारण और इलाज

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here