BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA |बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

0
69
BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA
Join us on Telegram

मित्रों इस आर्टिकल के माध्यम  मैं आपको यह जानकारी देने वाला हूं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ( BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA )कब शुरू हुई ?इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?तथा इस योजना का लाभ क्या है ? पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।

प्रस्तावना ( BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA )

भारत सरकार विगत कई वर्षों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना( BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA ) के अंतर्गत लोगों को यह मार्गदर्शन प्रदान कर रही है कि इस समाज में बेटियों के शिक्षा के प्रति लोगों को ध्यान देना चाहिए। हमारे देश में ऐसे कई परिवार है जहां पर बेटियों के जन्म लेते ही,  उन्हें मार दिया जाता है। इसीलिए सरकार लोगों को यह आग्रह कर रही है कि बेटियो के जीवन को बचाना समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। अतः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐसे समिति का गठन किया है जिसका मुख्य उद्देश है सेव गर्ल चाइल्ड एंड एजुकेट गर्ल चाइल्ड को बढ़ावा देना।

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना ( BETI BACHAO BETI PADHAO YOJANA )कब से शुरू की गई

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा  22 जनवरी 2015 में की गई। इस योजना का मुख्य ध्येय लैंगिक भेदभाव और महिला सशक्तिकरण की चिंताओं को दूर करना था। ज्यादा से ज्यादा  बेटियां शिक्षित हो सके, आत्मनिर्भर बन सकें, बेटियो का उज्जवल भविष्य बन सके, उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके  इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना का शुभारंभ किया गया। शुरुआत में यह योजना केवल 100 जिलों में लागू की गईं थीं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विशेषताएं

👉इस योजना के माध्यम से बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दिया गया।

👉इस योजना के माध्यम से यह भी ध्यान में रखा गया कि बेटियो के स्वास्थ्य में सुधार हो सके और उनका उज्जवल भविष्य बन सके।

👉बेटियां जीवन में आत्मनिर्भर बन सकें।

👉भ्रूण हत्या को रोकने का प्रावधान किया गया।

👉यह योजना शुरुआत में 100 जिलों में शुरू की गई थी परंतु आज देश के प्रत्येक जिलों में संचालित की जा रही है।

👉लिंगानुपात में सुधार किए जाने का प्रावधान किया गया।

दहेज प्रथा हिन्दी निबंध

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू करने का कारण

2001 की जनसंख्या गणना की बात करें तो ऐसा पाया गया कि प्रति 1000 लड़कों पर 927 लड़कियां का अनुपात बैठा रहा था। पर यदि 2011 की जनसंख्या करने की बात करें तो यह अनुपात 1000 लड़कों पर 918 लड़कियों का अनुपात बैठ रहा था। कहने का तात्पर्य है कि लड़कों और लड़कियों का जो अनुपात था उसमें लड़कियों का अनुपात घटते नजर आ रहा था। इसीलिए 2015 में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया ताकि बाल लिंगानुपात का जो आंकड़ा है उसे पूरी तरह से संतुलित किया जा सके। इस योजना की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में साक्षी मलिक को चुना गया जो एक ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता थी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के मुख्य बिंदु

👉इस योजना के माध्यम से समाज में बेटियों के प्रति जो लैंगिक भेदभाव हो रहा था उसे समाप्त करना था।

👉बेटियों  को उनके स्वास्थ्य के प्रति सतर्क करना और उचित ज्ञान प्रदान करना

👉देश में बाल लिंगानुपात की कमी को संतुलित करना।

👉इस योजना के माध्यम द्वारा सरकार द्वारा बेटियों के जन्मदिन पर कम से कम 5 पौधे का वृक्षारोपण करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है।

👉बालिकाओं को यौन शोषण से बचाना

👉यह योजना धीरे-धीरे देश के पूरे जिलों में लागू करना।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य

👉बालिकाओं की सुरक्षा निश्चित करना।

👉बाल लिंगानुपात में  जो कमी आई है उसको सुधारना।

👉बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

👉लैंगिक शोषण का सामाजिक शोषण से बालिकाओं को बचाना

👉देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना।

👉महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करना।

डाकघर बचत योजना

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की उपलब्धि

👉इस योजना के माध्यम से बाल लिंगानुपात की स्थिति में काफी परिवर्तन हुआ।

👉बालिकाओं की आत्मनिर्भरता में काफी सुधार पाया गया।

👉शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों के ड्रॉपआउट दर की संख्या घटी।

👉इस योजना की बदौलत शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों का नामांकन 76% से बढ़कर 80% तक हुआ

👉इस योजना के कारण ही बेटियों के लिए स्कूलों में शौचालय का निर्माण किया गया

👉सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बालिकाओं के लिए  अधिक से अधिक खाते खुलवाए गए।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में आवेदन कैसे करें

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना में आवेदन  किया जा सकता है।

👉सबसे पहले महिला और बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करनी होगी जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

https://wcd.nic.in/

👉होम पेज पर पहुंचने के बाद वूमेन एंपावरमेंट स्कीम (Women Empowerment Scheme) का ऑप्शन दिखाई देगा|इस ऑप्शन को क्लिक करें।

👉इसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विकल्प पर क्लिक करें।

👉इसके बाद जो आवेदन खुलेगा उसे पूरी तरह से भरे।

👉संबंधित दस्तावेज को अपलोड करें।

👉संपूर्ण प्रक्रिया होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉इस प्रकार सफलतापूर्वक आवेदन किया जा सकेगा।

👉पोस्ट OFFICE NSC YOJANA

👉 HOW TO GET DUPLICATE DRIVING LICENSE

👉 X Y Z और  जेड प्लस सुरक्षा कैटेगरी

👉 What is Crypto Currency

👉 ग्लोबल वार्मिंग

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

👉बजट 2022

👉PVC AADHAR CARD के लिए ऑनलाइन

👉HOW TO GET DUPLICATE DRIVING LICENSE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here