ALL BOARD EXAM 2023: बोर्ड परीक्षा में हर छात्र करता है ये 6 गलतियां, जानिए इनके सल्यूशन
विद्यार्थी मित्रों इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा कौनसी-कौनसी गलतियां की जाती है? इसके साथ ही साथ बताने वाला हूं कि इन गलतियों को किस प्रकार सुधार कर आप बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख में अंत तक बनें रहे।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बोर्ड की जो परीक्षाएं होती है जनवरी से लेकर मई तक के महीनों में आयोजित की जाती है। आप चाहे सीबीएसई(CBSE) बोर्ड के विद्यार्थी हो, आईसीसी बोर्ड (ICSE)के विद्यार्थी हो या किसी स्टेट(STATE) बोर्ड के विद्यार्थियों हो सभी की परीक्षाएं जनवरी से मई के बीच में ली जाती है। सभी बोर्ड के विद्यार्थी अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास या मेहनत करते हैं। पर कभी-कभी उनके द्वारा कुछ गलतियां हो जाती है जिनके कारण वे अच्छे नंबर नहीं प्राप्त कर पाते हैं। आज हम इस लेख मे उन्हीं गलतियों के बारे में चर्चा करने वाले है।
साथ ही साथ इन गलतियों पर किस प्रकार विजय हासिल की जाए उसके बारे में भी मैं आपको सविस्तार बताने वाला। इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा 2023 मे में आयोजित की जाने वाली है। ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी। तो चलिए इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के जो बच्चे हैं उनके द्वारा की जाने वाली कुछ मिस्टेक के बारे में मैं आपको जानकारी देने जा रहा हूं तथा उन गलतियों को किस प्रकार दूर किया जाए इसके बारे में भी आपको जानकारी देने वाला हूं।
चैप्टर वाइज Weightage का पता न होना–
बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी कड़ी मेहनत तो करते हैं, पर उन्हे यह पता नहीं होता है कि हर चैप्टर के पीछे कितने कितने नंबर अलाट किए गए। कहने का अर्थ यह है कि प्रत्येक चैप्टर का वेटेज कितना है यानी परीक्षा में हर चैप्टर से संबंधित कितने नंबर के क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं। यदि आपको प्रत्येक चैप्टर का वेटेज पता चल जाए तो आपकी पढ़ाई आसान बन सकती है, साथ ही साथ आप अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
उपाय: अपने स्कूल टीचर, ट्यूशन टीचर या अपने सीनियर से बात करके हर चैप्टर से संबंधित कितने नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे उसे नोट करना चाहिए।
पढ़ाई करते समय प्रैक्टिस का अभाव–
अलग-अलग विद्यार्थियों के पढ़ने के अलग-अलग तरीके होते हैं। बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी है जो चैप्टर को रटने पर फोकस करते हैं, उसे समझने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है। कुछ बच्चे पढ़ाई करते समय किसी भी चैप्टर का नोट्स नहीं बनाते हैं तथा चैप्टर को अच्छी तरह से रिवाइज भी नहीं करते है।
उपाय: पढ़ाई करते समय उस चैप्टर के नोट्स बनाने चाहिए|साथ ही साथ हर टॉपिक को निरंतर रिवाइज करना चहिए।इससे वह चैप्टर ज्यादा दिनो तक याद रहता है।
लेटेस्ट Syllabaus से अपडेट न होना–
अगर बात करे सीबीएसई बोर्ड की तो वह अपने Syllabus में लगातार कुछ n kuch बदलाव करते रहता है।इसीलिए छात्रों को नए सिलेबस और पेपर पेटर्न से अपडेट होने चाहिए । अगर आप नए syllabus से परिचित है तो आप अच्छी खासी तैयारी करके अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको अपडेटेड Syllabus की जानकारी नहीं है तो, आप कुछ टॉपिक मिस कर सकते हो।
उपाय: इसलिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के पहले आपको लेटेस्ट सिलेबस की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से निकाल लेना चाहिए। यदि आप सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी हो तो आप cbse.gov.in इस वेबसाईट पर अपडेटेड सिलेबस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर लिखने के तरीकों का अभाव होना–
कई सारे विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी तो कर लेते हैं, पर उन्हें आंसर यानी उत्तर लिखने का तरीका मालूम नहीं होता है उनका पेपर राइटिंग प्रेजेंटेशन बहुत ही Poor होता है। वे समय से पहले अपने पेपर को कवर नहीं कर पाते है। जिसका प्रभाव उनके मार्क्स पर नजर आता है।
उपाय: यदि विद्यार्थी को आंसर राइटिंग का तरीका सीखना है तो उन्हें पिछले साल के कुछ सैंपल पेपर को देखना चाहिए। कुछ सैंपल पेपर को सॉल्व करके प्रैक्टिस करनी चाहिए। पिछले कई साल के परीक्षाओं के सैंपल पेपर की बुक्स भी आपको बाजार में अवेलेबल मिल सकती है।
तैयारी करते समय रिवीजन का अभाव होना–
कई सारे विद्यार्थी पढ़ाई तो करते हैं परंतु एग्जाम के नजदीक आने के पहले उनका रिवीजन नही हो पाता है। उन्हें रिवीजन करने का सही मेथड नहीं पता होता है। जिसका असर उनके मार्क्स पर दिखाई देता है।
उपाय: पढ़ाई करते समय प्रत्येक विषय के नोट्स बनाएं|इन बनाए गए नोट्स को बारंबार प्रैक्टिस करें|बार-बार प्रैक्टिस करने से वह चीज आपको एग्जाम तक अच्छी तरह से याद हो जाती है।

गणित जैसे विषयों में प्रैक्टिस का अभाव–
गणित एक ऐसा विषय है जिसमें नियमित रूप से प्रैक्टिस करना चाहिए। गणित विषय में प्रश्न को सबसे पहले समझे और उसे बिना देखे हल करना चाहिए । यदि गणित जैसे विषय को आप सिर्फ पढ़ते हैं और हल नहीं करते है ,तो परीक्षा में अच्छी तरह से उन प्रश्नों को नहीं हल कर पाएंगे।
सारांश : तो साथियों इस प्रकार आज के इस लेख के माध्यम से हमने जाना कि बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा कौनसी-कौनसी गलतियां की जाती है? इसके साथ ही साथ इन गलतियों को किस प्रकार सुधार कर आप बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं यह भी जाना |
👉LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2022,उद्देश्य,आवेदन, पात्रता, विशेषताएं
👉म्यूचुअल फंड और शेयर में क्या फर्क है
👉डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले इन्सुलिन पौधे के बारे में जानिए खास बातें
👉Aadhaar Card Name address update for wife
👉जानिए डिप्रेशन के लक्षण, कारण और ईलाज