साथियों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बच्चन पांडे मूवी की पूरी Review देने वाला हूं। फिल्म की कहानी ,फिल्म से जुड़े सभी पात्र इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।
Table of Contents
INTRODUCTION(बच्चन पांडे मूवी)
साथियों आप सभी को बताना चाहूंगा कि जैसे ही करोना काल का समय समाप्त हुआ है वैसे ही फिल्मों के रिलीज होने की लाइन लग गई है। हर हफ्ते एक बड़े एक्टर की फिल्म रिलीज होती जा रही है। काफी समय के बाद थिएटर चालू हुए हैं इसलिए दर्शक भी फिल्मों का मजा ले रहे हैं। इसी श्रृंखला में एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है बच्चन पांडे। इस फिल्म के अहम भूमिका में खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं । हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार अपनी भूमिका को न्याय देते हैं।
बच्चन पांडे मूवी की कैटेगरी
बच्चन पांडे मूवी की केटेगरी की बात करें तो यह मूवी विशेष रूप से कॉमेडी ,ड्रामा तथा एक्शन से भरपूर है। इस मूवी को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार कॉमेडी तथा एक्शन किंग के नाम से जाने जाते हैं।
बच्चन पांडे मूवी के मुख्य किरदार
फिल्म का नाम —– बच्चन पांडे
किरदार —— अक्षय कुमार ,कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडीस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी
फिल्म के डायरेक्टर —– फरहाद सामजी
Ratings—– 3.5
बच्चन पांडे मूवी की पूरी कहानी
बड़े लंबे इंतजार के बाद अक्षय कुमार ,कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडीस स्टारर फिल्म बच्चन पांडे थियेटर में रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक बहुत पहले ही रिलीज कर दिया गया था। इस फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। धीरे-धीरे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आइए जानते हैं बच्चन पांडे की पूरी कहानी
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक खूंखार तथा गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। कृति सेनन एक फिल्म के निर्देशक की भूमिका में है। जो एक गैंगस्टर की लाइफ स्टाइल पर फिल्म बनाना चाहती है। काफी खोजबीन करने के बाद उन्हें बच्चन पांडे मिलते हैं। बच्चन पांडे को देखते ही कृति सेनन को लग जाता है कि ये(बच्चन पांडे यानी अक्षय कुमार) मेरी फिल्म में अहम भूमिका के रूप में काम कर सकते हैं। वही अक्षय इस फिल्म में जैकलीन के बॉयफ्रेंड बने हैं जिसका खून खुद वो कर देते हैं। इस फिल्म में बच्चन पांडे को बहुत ही बेरहम दिखाया गया है वो किसी की भी जान आसानी से ले लेते हैं। कृति बच्चन पांडे की लाइफ की बारीकियों को तलाशने अपने दोस्त विशु यानी अरशद वारसी के साथ बघवा पहुंचती है। इसके बाद इस फिल्म में शुरू होता है कॉमेडी ,ड्रामा, एक्शन का सिलसिला और कई प्रकार के ट्विस्ट और टर्न के साथ दिलचस्प मोड़ आता है।
बच्चन पांडे में अक्षय कुमार की एक्टिंग
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है कि वे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार है। उन्हें कोई भी फिल्म दे दो वो आसानी से उस किरदार को निभा सकते हैं तथा फिल्म को न्याय दे सकते है। इस रोल को शायद उनसे बेहतर कोई और नहीं निभा पाता।
बच्चन पांडे में अन्य किरदारों की एक्टिंग
इस फिल्म में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस के काम को भी बहुत सराहा जा रहा है। इस फिल्म में जैकलिन ने एक कैमियो की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में जैकलीन को ज्यादा स्पेस तो नहीं मिला है लेकिन उन्हें फिल्म में जितना भी जगह मिली है उस भूमिका में वह खरी उतरी है। अरशद वारसी ने भी इस फिल्म को न्याय दिया है। इस बार अपनी कॉमिक टाइमिंग से दिल जीतने में कामयाब रहे। इसके आलावा प्रतिक बब्बर ,अभिमन्यु सिंह, संजय मिश्रा तथा पंकज त्रिपाठी ने भी अच्छा काम किया है। इस फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी है। यह फिल्म पूरी तरह से इंटरटेनमेंट से भरी हुई है। इसलिए विकेन मैं फैमिली के साथ इस फिल्म को जरूर देखें।
👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C