साथियों आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाला हूं कि किस प्रकार डाकघर बचत योजना के द्वारा आप काफी सारे पैसों का निवेश करके उच्च ब्याज दर के हिसाब से अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप इस योजना के अंतर्गत निवेश करते हैं तो आपको टैक्स में 80C के तहत बेनिफिट भी प्राप्त हो सकता है।
Table of Contents
प्रस्तावना(डाकघर बचत योजना )
साथियों आपको बताना चाहूंगा की डाकघर बचत योजना के अंतर्गत ऐसी कई सारी योजनाएं चलाई जाती है जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना ,नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट । यदि आप इन योजनाओं में पैसों का निवेश करते हैं तो भविष्य में आप अच्छा खासा बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं। हम सभी ने इंडिया पोस्ट का नाम तो सुना ही होगा। ये सारी योजनाएं इंडिया पोस्ट के द्वारा ही नियंत्रित की जाती है। आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
डाकघर बचत योजनाओं के प्रकार (TYPES OF POST OFFICE SAVING SCHEMES)
सुकन्या समृद्धि योजना(SUKANYA SAMRIDDHI YOJANA)
इस योजना का निर्माण विशेष रूप से लड़कियों को लाभ पहुंचाने के हेतु किया गया है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर सालाना 7.6% की ब्याज दर से फायदा प्राप्त होता है |इस योजना के अंतर्गत कम से कम ₹1000 का निवेश करना होता है, और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य होता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PUBLIC PROVIDENT FUND )
यह लॉन्ग टर्म निवेश योजना है। इस योजना के अंतर्गत निवेशक को 7.1% की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना की कुल कालावधी 15 साल की है तथा इस योजना में निवेशक को कम से कम ₹500 और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश करना होता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट(NATIONAL SAVING CERTIFICATE)
इस योजना के तहत निवेशक पैसों का निवेश करके 6.8% की ब्याज की दर से लाभ प्राप्त कर सकता है। इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है। इस योजना के तहत कम से कम ₹100 का निवेश करना अनिवार्य होता है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
किसान विकास पत्र(KISAN VIKAS PATRA)
इस योजना के अंतर्गत निवेशक को 6.9% की ब्याज की दर से लाभ प्राप्त होता है। यह योजना विशेष रूप से देश के किसानों के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत कम से कम ₹1000 का निवेश करना अनिवार्य होता है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है। इस योजना की कालावधी 9 साल 4 महीने की होती है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट(POST OFFICE SAVING AACOUNT)
यह बैंक अकाउंट की तरह ही होता है। सेविंग अकाउंट में यदि आप पैसा निवेश करते हैं तो ब्याज की दर 4% होती है। इस योजना के अंतर्गत कम से कम ₹50 की न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य होता है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम(SENIOR CITIZEN SAVING SCHEMES)
इस योजना के अंतर्गत ब्याज की दर 7.4% है। यह योजना विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम(POST OFFICE MONTHLY SCHEMES)
इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह कुछ न कुछ रुपए का आप निवेश कर सकते हो। इस योजना के अंतर्गत निवेशक को 6.6% की दर से ब्याज प्राप्त होता है। इस योजना के अंतर्गत कम से कम ₹15 का निवेश करना अनिवार्य होता है तथा अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपए है। यह योजना 5 साल में परिपक्व हो जाती है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम(POST OFFICE TIME DEPOSITS SCHEMES)
इस योजना के अंतर्गत कम से कम ₹200 का निवेश करना अनिवार्य होता है। इस योजना के अंतर्गत आप यदि 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो ब्याज की दर 6.7% होती है।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट(POST OFFICE RECURRING DEPOSITS)
इस योजना का कार्यकाल 5 साल का होता है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह निवेश करना होता है। निवेशक को इस योजना के अंतर्गत 5.8% की दर से ब्याज प्राप्त होता है। इस योजना में निवेशक के लिए कम से कम ₹10 प्रति माह का निवेश करना अनिवार्य होता है।
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट(NATIONAL SAVING TIME DEPOSITS ACCOUNTS)
यह योजना अत्यधिक ब्याज दिलाने वाली योजना के रूप में जानी जाती है। इस योजना के अंतर्गत कम से कम ₹1000 का निवेश करना अनिवार्य होता है। इस खाते को व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से अधिकतम 3 व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा सकता है। इस प्रकार का अकाउंट माइनर खाताधारक भी खोल सकते हैं।
डाकघर बचत योजना के लिए आवश्यक पात्रता( ELIGIBILITY FOR POST OFFICE SAVING AACOUNT)
👉पैन कार्ड
👉आधार कार्ड
👉निवास प्रमाणपत्र
👉भारतीय निवासी
👉फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज का)
👉मोबाइल नंबर
डाकघर बचत योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया(HOW TO APPLY FOR POST OFFICE SAVING SCHEMES)
👉घर के निकट किसी भी पोस्ट ऑफिस में विजिट करें।
👉योजना का चुनाव करें और उससे संबंधित फॉर्म पोस्ट ऑफिस से ले ले।
👉फॉर्म में दी गई सभी जानकारी उचित और सही ढंग से भरें।
👉सभी आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करें।
👉भरे गए फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा करें।
👉इन सभी प्रक्रियाओं का अनुसरण करने पर आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जाएगी।
डाकघर बचत योजनाओं के लाभ तथा विशेषताएं(BENEFITS OF POST OFFICE SAVING SCHEMES)
👉इस योजना के अंतर्गत निवेश करने से इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत टैक्स बेनिफिट का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
👉इन सभी योजनाओं में निवेश करने पर निवेशक को 4 परसेंटेज से 9 परसेंटेज तक का ब्याज प्राप्त होता है।
👉ऐसी योजनाओं में निवेश करने से भविष्य में आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है।
👉ये योजनाएं सरकारी होने के कारण इन योजनाओं में निवेश करने से भविष्य में किसी भी प्रकार का खतरा नहीं बना रहता है।
👉डाकघर बचत योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बड़ी सरल और सुगम होती है।
👉बहुत ही कम दस्तावेजों में ऐसी योजनाओं को खोला जा सकता है।
👉पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाएं लॉन्ग टर्म निवेश योजना के रूप में जानी जाती है।
👉डाकघर बचत योजना के अंतर्गत अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग स्कीम चलाई जाती है।
निष्कर्ष
तो साथियों इस प्रकार आज हमने डाकघर बचत योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर लिया हैं |जानकारी मे बने रहने के लिए कोटि -कोटि धन्यवाद |
👉 HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C